केक काटकर रिजु झुनझुनवाला जी का जन्म दिन मनाया गया
________________
श्री नगर रोड स्थित धुनी वाले हनुमान मन्दिर के सामने कागेंस लोकसभा के प्रत्याशी श्री रिजु झुनझुनवाला जी का जन्म दिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया व पोषवडा वितरण किया गया इस अवसर पर शहर काँग्रेस के अध्यक्ष श्री विजय जैन जी, रजनीश वर्मा , मुजफ्फर भारती, श्याम प्रजापति, दयानंद चतुर्वेदी,अभिलाषा विशनोई, अंकुर त्यागी , मनीष सेठी, महेन्द्र कटारिया , सोना धनवानी, दिनेश के शर्मा, लक्ष्मी बुनदेल, मनोज सोनी , सौरभ यादव,अशोक महावर, मोनु, धर्मेद्र शर्मा , पवन ओड , सुनील लारा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे
केक काटकर रिजु झुनझुनवाला जी का जन्म दिन मनाया गया